विश्वाकर्मा योजना की कार्यशाला शिमला में भाजपा

http://healtyertips.blogspot.com/
0

ऍफ़ एन बी शिमला: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश शिमला के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रही है। 20 सितंबर 2023 को प्रदेश कार्यालय में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला के प्रथम चरण में इस योजना के अतंर्गत 3 जिलें शिमला, सोलन और सिरमौर जिला के कार्यकर्ता भाग लेंगे।



महेंन्द्र धर्माणी ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत जी मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदशन करेंगे। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना देश की यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वपूर्ण योजना हैं। इस योजना के अतंर्गत केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 में 13000 करोड़ रू खर्च किये जाएंगे। देश के शिल्पकारों और करीगरों के लिए प्रारम्भ की गई यह योजना इस वर्ग के "सम्मन, सामर्थ्य और समृध्दि" के लिए प्रारम्भ की गई है। विश्वकर्मा योजना के तहत बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लौहार, कुम्हार आदि करीगरों व शिल्पकारों को लाभ होगा। इन कारीगरों और शिल्पकारों को सरकार की ओर से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाऐगा।

महेंद्र धर्माणी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कारीगरों को 15000 रू की राशि टूलकिट के लिए दी जाएगी। कारीगरों को 3 लाख का ऋण निश्चित ब्याज पर सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाया जाऐगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से गांव में देश की पारम्परिक व प्राचीनकला का संवर्धन होगा। पारम्परिक तरीके से देश की आर्थिकी में इन कारीगरों व शिल्पकारों का बहुमूल्य योगदान है, उनके संरक्षन व संवर्धन में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना महत्वपूर्ण योगदान करेगी।

 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

ad