30 को इंतकाल के मामले निपटाएंगे सभी तहसीलदार-नायब तहसीलदार

ऍफ़ एन बी ,हमीरपुर । राजस्व मामलों का जल्द निपटारा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार राजस्व विभाग विशेष मुहिम चलाने जा रहा है। इसी कड़ी में 30 अक्तूबर को इंतकाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।   


     

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि 30 अक्तूबर को प्रदेश भर में तहसील, उपतहसील और बंदोबस्त सर्कल स्तर पर इंतकाल दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सभी सहायक समाहर्ता-प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी केवल लंबित इंतकाल सत्यापन के मामलों का निपटारा करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जिला हमीरपुर में भी 30 अक्तूबर को इंतकाल के मामलों को निपटाने के लिए निर्धारित स्थानों की सूची शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि जिन तहसीलों में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के दोनों पद भरे हुए हैं, उन तहसीलों में दो स्थानों पर इंतकाल किए जा सकते हैं। संबंधित लोग 30 अक्तूबर को उक्त स्थानों पर जाकर इंतकाल के मामलों का निपटारा करवा सकते हैं।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

ad