राजनौण, मनसाई और अन्य गांवों में 18 को बंद रहेगी बिजली

हिम न्यूज़,हमीरपुर । विद्युत उपमंडल धनेटा में 18 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव धनोहा, राजनौण, मंडियानी, मनसाई, तुहनी, सदोह, पलासी और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।



सहायक अभियंता सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

ad