पिछले एक महीने से टेलीविजन पर आने वाले कुछ न्यूज चैनल लगता है इंंटरनेशनल हो गए है। भारत के बाहर की कोई भी खबर हो तुरंत उसका ब्यौरा लेकर वह अपने आडियंस के सामने रख देती है। अगर कोई देश की खास खबर हो तो इंटरनेशनल ऐजेंडे के चक्कर में उसका पता नहीं चल पाता है। खा्स तौर पर वह चैनल जो पिछले कई सालों से सरकारी न्यूज जैसी फिलिगं करवाने लगे है। लेकिन इसमें थोड़ा सा तड़का लगा होता है। 100 खबरों को दिखाने के चक्कर में एक खबर को दो या तीन बार भी दिखा देते है। एकरिंग कर रहा एंकर तो इतनी जोर से चिल्लाने लगता है कि उसे ही सबसे पहले यह पता चला है वह इतना जाेश मे आ जाता है मानो वह यही इसका हल निकाल देगा। इन लोगाें को कौन यह बताएं की अगर आराम से सही तरीके से भी बोलोगे तो जिसने सुनना है वह सुन लेगा। अरे भाई रिमोट उसके हाथ में है। आपके जोर से चिल्लाने से खबर तो वही रहनी है जो है। देखने वाले ने गर आवाज ही बंद कर ही अपने टीवी की तो उसे क्या पता क्या ----- बोल रहा है यह पागल हो गया। इसलिए गरीब जनता को आ रही मुसीबतों की और भी थोड़ा सा मतलब थोड़ा सा ध्यान दो तो दुआ मिलेगी और किसी गरीब का काम भी हो जाएगा । पैकेज तो कंपनी सरकार आप को दे ही रही है।
कुछ न्यूज चैनल
R
0
Post a Comment