कर्नाटक चुनाव: मोदी ने कहा, मुझे गालियां देने के अलावा कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं

कर्नाटक के रायचूर में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सुबह-शाम मोदी....मोदी। मोदी को गाली देने के अलावा कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं है। इससे पहले उन्होंने चित्रदुर्ग में रैली की। उन्होंने कहा कि चित्रदुर्ग वो धरती है जहां पर जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का मंत्र जीता जागता अनुभव होता है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के फेयरवेल का वक्त आ गया है। चित्रदुर्ग के बाद आज प्रधानमंत्री रायचूर, जमखंडी और हुबली में रैली करेंगे। वहीं, अमित शाह बेलगावी में दो रैलियां और दो रोड शो करने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार को भी चार रैलियां की थीं। इसमें उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि उसने राज्य को लूटने के सिवाय कुछ नहीं किया। 15 तारीख को चुनाव के नतीजे आने के बाद यह पीपीपी, यानी पी से पंजाब, पी से पुड्डूचेरी और पी से परिवार पार्टी में बदल जाएगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2FMRGg6
via

Post a Comment

Previous Post Next Post

ad