PNB घोटाला: ये नीरव मोदी कौन है: कांग्रेस ने पूछे 4 सवाल; केजरी बोले- BJP की मिलीभगत
R0
पंजाब नेशनल बैंक में 11,356 करोड़ रुपए के फ्रॉड का मामला सामने आने के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने कहा, "क्या ये संभव है कि विजय माल्या या नीरव मोदी बीजेपी सरकार की मिलीभगत के बगैर देश से बाहर चले जाएं।" मामले पर कांग्रेस ने केंद्र से 4 सवाल पूछे हैं। बता दें कि नीरव मोदी देश के बाहर चले गए हैं। बैंक ने मामले में नीरव, उनकी पत्नी, भाई और बिजनेस पार्टनर के खिलाफ सीबीआई में दो शिकायतें दर्ज कराई हैं। सीबीआई की एफआईआर के आधार पर एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Post a Comment