
हैदराबाद. मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर (18) की मूवी 'ओरु अडार लव' के गाने "माणिक्य मलराय पूवी' के खिलाफ अब फतवा जारी किया गया है। हैदराबाद के जामिया निजामिया मदरसे ने फतवा जारि किया और कहा कि फिल्म की रिलीज से पहले गाने को हटाया जाए। इससे पहले फिल्म डायरेक्टर ओमर लुलू के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया गया था। शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के गाने से मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंची है। बता दें कि माणिक्य मलराय पूवी रिलीज के बाद सोशल मीडिया में वायरल हो गया। यूट्यूब पर ही इस सॉन्ग को अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होनी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर http://ift.tt/2GeKtG1
via
Post a Comment